PM Vishwakarma Toolkit Yojana: सरकार देगी युवाओं एवं मजदूरों को 15,000/– रुपए, 5 मिनट में जाने कैसे मिलेंगे 15,000 रुपए

PM Vishwakarma Toolkit Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को अपने 73 वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पूरे भारत में शुरुआत की थी। जिसके लिए केंद्र सरकार ने 5 वर्षो के लिए 13 हजार करोड़ का बजट घोषित किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंर्तगत ही केंद्र सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जो PM विश्वकर्मा टूलकिट योजना है।

PM Vishwakarma Toolkit Yojana
PM Vishwakarma Toolkit Yojana

PM Vishwakarma Toolkit Yojana क्या है?

सरकार द्वारा शुरू की गई इस PM विश्वकर्मा टूलकिट योजना के तहत पर भारत में 18 प्रकार के रोजगारों में काम करने वाले कर्मचारियों जिनमें कारीगरों, मजदूरों एवं शिल्पकारों आदि सभी प्रकार के व्यवसाय करने वालों को उनके आधुनिक औजार खरीदने के लिए e-voucher के तहत सरकार द्वारा 15,000/– रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाएगी।
जिसकी राशि सीधे आपके बैंक खाते में डाली जाएगी जिनको प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताये गई आवेदन प्रकिया को पढ़ना होगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना में किन रोजगार वर्गों को मिलेंगे 15000

  • सुनार
  • मालाकार
  • मूर्तिकार
  • धोबी
  • नाई, सैलून तथा पार्लर
  • लोहार
  • दरजी
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • कारपेंटर, खाती, लकड़ी का कार्य करने वाले
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • खिलौना बनाने वाले
  • राज मिस्त्री
  • कुम्हार
  • मोची
  • जाला बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले

PM Vishwakarma Toolkit PDF in Hindi

मंत्रालयशुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार
योजनाPM Vishwakarma Toolkit Yojana
उदेश्ययुवाओं एवं मजदूरों को रोज़गार उन्मुख प्रशिक्षण
लाभप्रशिक्षण सर्टिफिकेट व 15,000 टूलकिट e–voucher
प्रतिदिन भुगतानप्रशिक्षण के साथ प्रतिदिन 500/- रुपए की राशि
बजट5 वर्षो के लिए 13 हजार करोड़ का बजट घोषित
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pmvishwakarma.gov.in/

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत कारीगरों एवं कर्मचारियों को एक PM विश्वकर्मा certificate तथा एक id कार्ड दिया जाएगा जिससे एक नई पहचान मिलेगी।
  • इसके अंतर्गत कारीगरों तथा अन्य रोजगार वर्गो के लोगो e–voucher की सहायता से उनके व्यवसाय में काम आने वाले औजारों के लिए 15,000 रुपए दिए जाएंगे।
  • इसके अंतर्गत डिजिटल लेने देन को भी बढ़ावा दिया गया जिसके कारण सरकार प्रति डिजिटल ट्रांजेक्शन पर एक रुपया जोड़कर देती है।

Pm विश्वमकर्मा टुलकिट योजना आवेदन प्रकिया:–

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टुलकिट योजना में e- voucher की उपयोग की सहायता से ही आप सभी को 15,000 रुपए की राशि दी जाएगी! e–voucher प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपकी उम्र 18+ से जायदा होना चाहिए! अगर आपके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है तो उस परिवार को इसका लाभ नहीं होगा तथा इस योजना का लाभ आपके पूरे परिवार में सिर्फ एक ही सदस्य को होगा।

यह भी पढ़ें:-Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: सरकार की इस नई योजना से पशुपालकों को मिलेगा लाभ, जाने योजना की सम्पूर्ण जानकारी

Pm विश्वकर्मा टूलकिट योजना के e- voucher के लिए आवेदन प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको अपने से संबंधी दस्तावेज को अपने पास रख लेना है जिनमें से e–voucher के लिए आवेदन करने के काम आने वाले documents जैसे–आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र एवं अपने फोन में एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास रख ले।

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की official वेबसाइट इस पर जाना है।
  • वेबसाइट खोलने के बाद Home page पर आपको Login के option पर click करना है।
  • Login option पर क्लिक करने के बाद आपको सामने नया पेज open होगा जहा आपको Applicant/Beneficiary Login वाले option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नये पेज में आपको अपने mobile number को दर्ज़ करके नीचे दिए गए captcha को डाल देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा जहां आपको अपने दस्तावेजों से व्यक्तिगत जानकारी डालनी होगी।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी के बाद आपको नीचे जाकर इसको upload कर देना है।
  • अत: इसके बाद last step मैं आपको नीचे जाकर submit पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप अपने pm विश्वकर्मा टूलकिट योजना के e–voucher के लिए apply कर सकते है।

28 thoughts on “PM Vishwakarma Toolkit Yojana: सरकार देगी युवाओं एवं मजदूरों को 15,000/– रुपए, 5 मिनट में जाने कैसे मिलेंगे 15,000 रुपए”

    • Sir ऊपर article में हमने सब कुछ समझाया है उसको जाकर पढ़े! अगर फिर समझ नही आता है तो हमारा whatsapp group join करके हमे message करे!

      Reply
    • Hey sir! I’m from the managing staff
      At first let me correct your misunderstanding! You won’t get any amount of money instead of this you will get a toolkit(related to your profession) worth 15,000

      Reply
    • Hey! It’s the manager from this side
      Sorry! We didn’t get your concern!
      Can you explain it in the words like we can understand

      Reply

Leave a Comment