Khadya Suraksha Form 2025: राशन कार्ड में नए नाम जुड़ना शुरू, केवल इनके जुड़ेंगे नाम

Khadya Suraksha Form 2025: राजस्थान में बहुत दिनो बाद NFSA पोर्टल खोला जा रहा है ऐसे में राजस्थान फ़ूड डिपार्टमेंट ने राशन धारकों को बहुत ही राहत प्रदान की है इस पोर्टल से राजस्थान के सभी राशन कार्ड धारक अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वाँ सकते है। Food Department Rajasthan ने खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Khadya Suraksha Form 2025
Khadya Suraksha Form 2025

खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिन परीवारों को हर महीने मिलने वाली सामग्री नहीं मिल रही है तो वे लोग 26 जनवरी से योजना में अपना नाम जुड़वाँ सकते है। Khadya Suraksha Form 2025 शुरू किये जा चुके है। योजना में नए नाम जुडवाने के संदर्भ में फ़ूड डिपार्टमेंट ने कुछ पात्रताएं रखी है जिनकी जानकारी निचे इस आर्टिकल में दी गई है।

खाद्य सुरक्षा पोर्टल

राजस्थान में एक बार फिर से NFSA पोर्टल को शुरू कर दिया गया है। इच्छुक एवं पात्र परिवार योजना में आवेदन करके अपना नाम जुड़वाँ सकते है। राजस्थान सरकार ने यह पोर्टल उन परिवारों के लिए खोला है जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है। ओर उनका नाम इस योजना में नहीं जुडा हुआ है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नाम जोड़ने हेतु पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है।

खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नए निर्देश जारी

विभागीय प्रासंगिक आदेश में राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना में जारी नए निर्देशों की सूचि निचे निम्नानुसार दी गई है:-

  • नए नाम जोड़ने हेतु प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों की निष्पक्ष जाँच त्वरित एवं प्रभावी की जाएगी।
  • नए आवेदनों का निस्तारण का कार्य मात्र एक महीने में पूरा किया जायेगा।
  • विभागीय आदेश के अनुसार प्राप्त होने वाले आवेदन की कमेटी द्वारा मौकें पर जाचं होगी।
  • पुर्व में प्राप्त आवेदन का निस्तारण भी विभागीय आदेश के अनुसार किया जायेगा।
  • विभाग द्वारा जारी सभी आदेशों की पालना एवं किर्यान्वयन करवाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:- Khadya Suraksha Yojana Rajasthan: अब खाद्य सुरक्षा में जुड़ेंगे नए नाम, आ गई बड़ी अपडेट

Khadya Suraksha Form 2025

योजना का नामKhadya Suraksha Yojana 2025
योजना का लाभराजस्थान राज्य के निवासी जो योजना के लिए पात्र है
नए आवेदन शुरू होने की डेट26 जनवरी 2025
योजनान्तर्गत चलाया गया अभियान‘गिव अप’ अभियान
कितने परिवारों के नाम जुड़ेंगेलगभग 10 लाख नए परिवारों के नाम खाद्य सूचि में जोड़े जायेंगे
नए राशन के लिए आवेदनhttps://sso.rajasthan.gov.in/
ई-केवाईसी की लास्ट डेट31 मार्च 2025
योजना का पोर्टलhttps://food.rajasthan.gov.in/
Khadya Suraksha Form 2025

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान फॉर्म Online

राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा सूचि में नए नाम जोड़ने के लिए nfsa पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपकों ऑफलाइन आवेदन करना होगा। खाद्य सुरक्षा में वंचित परिवारों एवं व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित करने के लिए 26 जनवरी से फॉर्म शुरू किये जा रहे है। सरकार ने आदेंश जारी किये है की जिन लोगो ने आवेदन किया है उनका 1 महीने में खाद्य सुरक्षा सूचि में नाम जोड़ा जायेगा।

Leave a Comment