Sahara India Refund New Process: सहारा इंडिया देगा नए प्रोसेस के अंतर्गत निवेशकों का पूरा पैसा, मात्र 5 मिनट में करें रिफंड के लिए आवेदन

Sahara India Refund New Process: क्या आपने भी कुछ सालो पहले सहारा इंडिया में निवेश किया था। और आपके पैसे अभी तक वापिस नहीं मिले तथा आप अपना पैसा वापस पाना चाहते हैं? तो आज यहां सहारा इंडिया से आपका रिफंड प्राप्त करने की पूरी प्रॉसेस एवं जानकारी बताई जाएगी।

सहारा इंडिया रिफंड क्या है?

सहारा इंडिया का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमें आप सभी ने कुछ सालो पहले अपने पैसों या जमा धनराशि का अच्छी ब्याज दर पाने के लिए सहारा इंडिया कंपनी में प्रयाप्त धनराशि को निवेशित किया था। इसी के अंतर्गत सहारा रिफंड योजना की शुरुआत भारत सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की गई है जिसका प्रमुख उद्देश्य जिन लोगो तथा उद्योगपतियों ने कुछ सालो पहले अपना पैसा सहारा इंडिया में निवेश किया था उन्हें अपनी निवेशित राशि वापिस दिलवाने से है।

अर्थात सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को उनका निवेश या निवेशित राशि वापिस दिलवाना है। एवं सहार इंडिया रिफंड योजना के तहत सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सहारा इंडिया के सभी योग्य एवं पात्र निवेशकों को मूल निवेश 6% वार्षिक ब्याज के साथ उनकी संपूर्ण निवेशित राशि वापिस की जाएगी! जो कि सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

सहार एइंडिया रिफंड प्रॉसेस/आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट: सर्वप्रथम आपको सहारा इंडिया रिफंड वेबसाइट या सरकार द्वारा शुरू किया गया सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर जाना होगा! जिसकी लिंक नीचे दी गई है ।(https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor /Register) पर जाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करना: सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल में जाने के बाद आपको यहां अपना आधार नंबर के अंतिम चार नंबर डालने होंगे तथा आधार कार्ड से लिंक्ड आपका मोबाइल नंबर भी डालना होगा।
  • OTP से वेरिफिकेशनः मोबाइल नंबर दर्ज करवाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा , जिसको आपको पोर्टल में दर्ज करना होगा।
  • फॉर्म को भरना: otp का वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी निवेशित राशि से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपकी सदस्यता संख्या एवं जमा खाता संख्या आदि प्रकार की सभी जानकारी आपको भरनी होगी।
  • दस्तावेज अपलोड: फॉर्म में पूछी जानकारी भरने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको कुछ अपने व्यक्तिगत जानकारी के आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड (अगर आपकी निवेशित राशि 50 हजार से अधिक है तो), जमा कर्ता का पासबुक आदि सभी प्रकार के दस्तावेजों की pdf upload करनी पड़ेगी
  • फॉर्म सबमिट करें: फॉर्म में सारी जानकारी भरने और अपने दस्तावेज को pdf फाइल अपलोड करने के बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी को पुनः चेक कर लेना ताकि कोई गलत जानकारी नहीं चली जाए इसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट कर देना होगा।

Sahara India Refund New Process

पोर्टल का नामCRCS – Sahara Refund Portal
आर्टिकल का नामSahara India Refund New Process
रिफंड अमाउंट1-5 Lakh
रिफंड कितने दिनों में मिलेगा45 दिन
रिफंड के लिए आवेदन डेटदिसम्बर 2024
Submission Portal Linkmocrefund.crcs.gov.in/
Sahara India Refund New Process

यह भी पढ़ें:- Free Laptop Yojana: भारत सरकार के द्वारा देश के सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे, आवेदन ऑनलाइन करना होगा, आवेदन प्रक्रिया जाने!

सहारा इंडिया रिफंड के लिए आपकी आवश्यक पात्रता:

निवेशित राशि का प्रमाण: यदि आपने सहारा इंडिया में रिफंड किया था तो आपके पास सहारा इंडिया में किए गई निवेशित राशि के वैध प्रमाण का होना आवश्यक है।

KYC के दस्तावेजः सहार इंडिया रिफंड पाने हेतु आपके पास अपने व्यक्तिगत जानकारी के आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि सभी वैध केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।

बैंक अकाउंट: सहारा इंडिया रिफंड लेने के लिए आपके पास वैध बैंक खाता होना चाहिए जिसके खाता नंबर आपके फॉर्म में दर्ज किए हो ताकि उसमें सहारा रिफंड की निवेशित राशि जमा हो जाए।

सहारा इंडिया रिफंड के पैसे बैंक खाता में कब तक आयेंगे?

सहारा इंडिया रिफंड के अंतर्गत निवेशित राशि को आपके बैंक अकाउंट क्रेडिट/ जमा होने में मात्र 45 दिन का समय या इससे ज्यादा का समय लग सकता है।
एवं निवेशित राशि क्रेडिट होने की जानकारी के लिए आपको रिफंड पोर्टल में जाकर समय समय पर जांच करते रहना होगा क्योंकि बैंक खाते में पैसे कब क्रेडिट/ जमा होने की जानकारी वहां अपडेट होती रहती है।

यदि आपको सहार इंडिया रिफंड के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप निम्नलिखित साइट पर जा सकते हैं:
सहारा इंडिया रिफंड https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यदि आपको इसी प्रकार की सरकार की फ्री योजनाओं के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे WhatsApp group को join कर सकते हो!

Leave a Comment