Saur Sujala Yojana: किसानों को मिलेगा फ्री सोलर पम्प, घर बैठे करें आवेदन

Saur Sujala Yojana: जो किसान सौर सुजला योजना के अंतर्गत आवेदन कर सोलर पंप प्राप्त करते है उन्हें सरकार द्वारा 60% सब्सिडी दी जाती है। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरु की गई है। इसमें किसानो को सिचाई करने हेतु सौर उर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान किये जा रहे है ताकि किसान कृषि कार्य में आर्थिक सहायता मिल सके।

Saur Sujala Yojana
Saur Sujala Yojana

जो भी किसान Saur Sujala Yojana का लाभ लेना चाहते है वे इस योजना की सभी महत्वपूर्ण बाते इस पोस्ट से प्राप्त कर सकते है। आइए जानते है सौर सुजला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, सौर सुजला योजना का क्रियान्वयन, सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) का उद्देश्य, सौर सुजला योजना के तहत् आवेदन की प्रक्रिया, सौर सुजला योजना के तहत् वितरित सोलर पम्पों की क्षमता क्या है।

Saur Sujala Yojana Details

योजना का नामसौर सुजला योजना
किस राज्य के किसानो को मिलेगा लाभछत्तीसगढ़ राज्य
उद्देश्यसौर सुजला योजना में सोलर पम्प प्रदान करना
आधिकारिक पोर्टलhttps://www.creda.in/
Saur Sujala Yojana

सौर सुजला योजना का क्रियान्वयन

सौर सुजला योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास. अभिकरण (CREDA- Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा किया जा रहा है। योजनांतर्गत हितग्राही का चयन कृषि विभाग द्वारा किया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक योजनांतर्गत 01 लाख से अधिक सोलर पम्पों की स्थापना की जा चुकी है।

इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

सुजला योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास स्वयं के नाम की कृषि भूमि एवं जल स्त्रोत (बोरवेल, कुआ, नदी/नाला आदि) होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ पते के प्रमाण की सत्यापित छायाप्रति, आधार कार्ड की सत्यापित छायाप्रति, भूमि का खसरा / रकबा एवं कार्य स्थल का सत्यापित नक्शा, जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति प्रोसेसिंग शुल्क की राशि एवं हितग्राही के 02 फोटोग्राफ जमा करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:- RBSE Half Yearly New Time Table 2024: बोर्ड ने बदला अर्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल, नया टाइम टेबल यहां से करें डाउनलोड

सौर सुजला योजना के तहत् आवेदन की प्रक्रिया

योजनांतर्गत सोलर पम्प की स्थापना हेतु कृषक कृषि विभाग या क्रेडा, के कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाईन पोर्टल (creda.co.in) के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। सुजला योजना आवेदन फार्म को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

सौर सुजला योजना के तहत् वितरित सोलर पम्पों की क्षमता

  • सौर सुजला योजनांतर्गत 03 एच. पी. एवं 05 एच.पी. क्षमता के सर्फेस एवं सबमर्सिबल सोलर पम्पों की स्थापना की जा रही है।
  • संयंत्र में टुट-फूट एवं चोरी / क्षतिग्रस्त होने पर 05 वर्षीय बीमा का प्रावधान है।
  • योजनांतर्गत स्थापित सोलर पम्पों की ऑन साईट वारंटी एवं रख-रखाव स्थापनाकर्ता इकाई द्वारा 05 वर्ष तक किया जाता है।

योजनांतर्गत मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी

पंप क्षमता / प्रकार का विवरणएससी/एसटी लाभार्थी का अंशदानअन्य पिछड़ा वर्ग लाभार्थी का अंशदानसामान्य लाभार्थी का अंशदान
03 HP/ AC/DC Surface/submersible70001200018000
05 HP/ AC/DC Surface/submersible100001500020000
Saur Sujala Yojana

सोर सुजला योजना का लाभ केवल छतीसगढ़ राज्य के नागरिको को ही दिया जायेगा। इसलिए जो नागरिक छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है वे पात्र नागिरक योजना के ऑनलाइन पोर्टल या कार्यालय पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।


4 thoughts on “Saur Sujala Yojana: किसानों को मिलेगा फ्री सोलर पम्प, घर बैठे करें आवेदन”

  1. Mujhe solar panel pamp ki jarurat hai madat Karo my name is Nana Bhagwat Gaikwad at Gopalwadi post katepimpalgao taluka gangapur dist Aurangabad Maharashtra 423701

    Reply

Leave a Comment