Apaar ID Card: अपार आईडी “एक राष्ट्र, एक छात्र” आईडी है! यानी अपार आईडी एक अद्वितीय और आजीवन 12 अंकों की छात्र आईडी है जिसमे विधार्थियों के सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन सेव रहेंगे। सरकार की इस अपार आईडी कार्ड स्कीम में अब तक 31.56 करोड़ विधार्थियों के ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर रहे है। इसलिए अभी तक आप ने अपने आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो निचे इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़कर अपना अपार कार्ड बनवा ले।
जिन विधार्थियों Apaar ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वे सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना अपार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें? अपार कार्ड के फायदे क्या है? अपार कार्ड कैसे बनाये? आदि की जानकारी निचे इस लेख से प्राप्त कर सकते है।
Apaar ID Card क्या है?
अपार आईडी कार्ड योजना के माध्यम से सरकार विधार्थियों के लिए एक व्यक्तिगत युनीक आईडी क्रीएट कर रही है, जिसमे विधार्थी की शेक्षणिक योग्यता का समस्त डेटा सेव रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के पारंपरिक ढांचे में सुधार के उद्देश्य से हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। अपार (APAAR) की फुल फॉर्म ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (AUTOMATED PERMANENT ACADEMIC ACCOUNT REGISTRY) होती है।
Apaar ID Card के लाभ
- यह अपार कार्ड विधार्थी को स्वयं की वर्चुअल पहचान देता है।
- अपार कार्ड विधार्थी को अपने पुरे करियर में प्राप्त डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार एवं शैक्षणिक उपलब्धियां एक जगह संग्रहित करने का कार्य करता है।
- इस कार्ड में दिए गए डिजिटल अंको से विधार्थी का एकेडमीक रिकोर्ड्स कही भी कभी भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
- इस अपार आईडी की सहायता से विद्यार्थी के चहुमुखी विकास का सम्पूर्ण ब्योरा रखा जायेगा।
- यह कार्ड विधार्थी के स्व अवलोकन में सहायक साबित होगा।
नोट:- अपार आईडी कार्ड से जुडी समस्त जानकारी अपार ऑनलाइन पोर्टल https://apaar.education.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है ।
अपार आईडी कार्ड की मुख्य विशेषताएं
सभी विधार्थियों की अपार आईडी कार्ड आजीवन शैक्षणिक पहचान होती है। यह कार्ड छात्र को एक परमानेंट 12 अंको की डिजिटल आईडी प्रदान करता है जिसमे विधार्थी की डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट सहित उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां ऑनलाइन सेव रहती है। यह कार्ड आपके पुरे शैक्षिक करियर की पहचान एक जगह सेव रखता है। APAAR डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता देता है।
APPAR ID Registration Process
विधार्थी को अपार पंजीकरण कराने के लिए कुल चार चरणों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है:-
- चरण 1: सत्यापन
- चरण 2: माता-पिता की सहमती
- चरण 3: प्रमाणीकरण
- चरण 4: आईडी निर्माण
सत्यापन:- विधार्थी के नाम, जन्मतिथि, पता, फ़ोन नंबर, और अन्य डेटा में मौजूद गलतियों या कमी को ठीक करने के लिए स्कूल में जाकर जनसांख्यिकीय विवरण सत्यापित करें।
माता-पिता की सहमती:- यदि विधार्थी 18 वर्ष से कम यानी नाबालिक है तो उनकी अपार आईडी बनाने के लिए माता-पिता की सहमती जरूरी है।
प्रमाणीकरण:- विधार्थी की पहचान स्कुल के माध्यम से ही प्रमाणित की जाएगी।
आईडी निर्माण:- ऊपर दीये गए तीनो चरणों के अनुसार, APAAR आईडी बनाई जाती है और सुरक्षित ऑनलाइन पहुंच के लिए डिजिलॉकर में जोड़ दी जाती है।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Board Time Table 2025: 10वीं एवं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल यहां देखें, परीक्षा 6 मार्च से 30 मार्च तक
APPAR ID Download कैसे करें?
जो विधार्थी अपार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके है वे अपनी अपार आईडी निचे दिए गए प्रोसेस से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले डीजी-लॉकर की वेबसाइट www.digilocker.gov.in/ को ओपन करें।
- अब अपनी आईडी को आधार नंबर/मोबाइल नंबर/यूजर नेम की मदद से ओटीपी दर्ज करके लॉग इन करें।
- इसके बाद APPAR id card डाउनलोड के विकल्प को चुनकर अपनी अपार आईडी डाउनलोड कर ले।