Apaar ID Card Online Registration: सभी students बना सकते है अपनी Apaar id वो भी बिल्कुल सिंपल स्टेप्स में, ऐसे बनाएं!

Apaar ID Card Online Registration: अपार आईडी कार्ड भारत सरकार द्वारा विधार्थियों की और लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है! अपार आईडी कार्ड का प्रमुख उद्देश्य भारत देश के सभी विधार्थियों/छात्रों के लिए एक अनोखा और अपनी शैक्षणिक पहचान प्रदान करने से है। इस कार्ड के माध्यम से विधार्थियों के जीवन का शेक्षणिक रिकॉर्ड और जानकारी जैसे आपकी मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा आदि सभी को डिजिटली संग्रहित रखा जाएगा।

Apaar ID Card Online Registration
Apaar ID Card Online Registration

इस Apaar ID Card Online Registration की सहायता से विधार्थी कभी भी अपनी शैक्षणिक जानकारी ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है। जिसके कारण देश के विधार्थियों के लिए यह एक डिजिटल पहचान पत्र बन जाता है! सरकार द्वारा अपार आईडी कार्ड को प्रत्येक विद्यार्थी के पास होना या बनवाना के निश्चित किया है। अगर आप भी अपना अपार आईडी कार्ड बनाना चाहते है तो नीचे के आर्टिकल में इसके ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण और सरल प्रक्रिया बताई गई है।

अपार आईडी कार्ड क्या करता है

अपार आईडी कार्ड आपके संपूर्ण शैक्षणिक रिकॉर्ड को ऑनलाइन संग्रहित रखता है जिसमे निम्न शैक्षणिक रिकॉर्ड शामिल है।

  • डिग्री
  • डिप्लोमा
  • प्रमाण पत्र
  • सह-पाठयक्रम उपलब्धियां
  • स्कोरकार्ड
  • मार्कशीट
  • ग्रेडशीट

Apaar ID Card Online Registration

आर्टिकल का नामApaar ID Card Online Registration
लाभछात्रों का शैक्षणिक रिकॉर्ड सुरक्षित
माध्यमऑनलाइन
कक्षा1 से 12
अपार कार्ड बनाने की ऑनलाइन वेबसाईटhttps://apaar.education.gov.in/

यह भी पढ़ें:-Ration Card E KYC: सरकार का नया नियम राशन कार्ड केवाईसी नही करवाने पर अब नही मिलेगा खाद्य सामग्री का लाभ

Apaar ID Card Online Registration

APAAR आईडी कार्ड बनने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न है:–

  • अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप अपने स्कूल में जाकर अपने अध्यापकों को भी बोल सकते है! जो सबसे सरल तरीका है।
  • डिजिलॉकर लॉगिनः सर्वप्रथम आपको डिजीलॉकर app को डाउनलोड करना है तथा उसके बाद अपने डिजीलॉकर अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
  • अकादमी बैंक ऑफ क्रेडिट्स सेक्शन: लॉगिन करने के बाद डिजीलॉकर app में आपको “अकादमी बैंक ऑफ क्रेडिट्स” वाले ऑप्शन/सेक्शन पर जाना है।
  • My account: अकादमी बैंक ऑफ क्रेडिट्स” सेक्शन में जाने के बाद आपको “माई अकाउंट” पर क्लिक करना है इसके बाद सामने दिख रहे ऑप्शन में से “स्टूडेंट” वाले विकल्प चुनें।
  • डिटेल्स/विवरण: स्टूडेंट वाले विकल्प को चुनने के बाद नए पेज में आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना आधार कार्ड नंबर, स्कूल/ कॉलेज की जानकारी आदि सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी
  • व्यक्तिगत दस्तावेज अपलोड करें: इसके बाद आपको अपने दस्तावेज की pdf अपलोड करने के लिए पूछेगा जिसमे आपको आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र को अपलोड करना है।
  • डिटेल्स/फॉर्म सबमिट करे : अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद पुन एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को देख लेवे की कोई गलती तो नही है चैक करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।

अपार आईडी के फायदे

  1. अपार आईडी कार्ड बनाने के बाद आपकों बार बार नए कार्ड या नए दस्तावेज बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  2. स्कुल बदलने में आसानी होगी यानि इस अपार id कार्ड से ही दुसरे स्कुल में प्रवेश ले सकते है।
  3. इस अपार कार्ड की मदद से विधार्थियों का शैक्षणिक रिकॉर्ड सुरक्षित और डिजिटल रूप में उपलब्ध होगा।

15 thoughts on “Apaar ID Card Online Registration: सभी students बना सकते है अपनी Apaar id वो भी बिल्कुल सिंपल स्टेप्स में, ऐसे बनाएं!”

  1. क्या APAAR 🆔 बनने के बाद अगर बच्चा OUT OF STATE पढ़ाई करने जाता है तो काउंटर सिग्नेचर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    क्या ये प्रक्रिया सरल हो जाएगी।

    YES OR NO

    अगर NO जवाब है तो APAAR 🆔 बेकार है
    अगर YES जवाब है तो अपार 🆔 सही है

    Reply

Leave a Comment